PAK vs ENG: बाबर आज़म भी न बचा पाए डूबती नैय्या, पाकिस्तान को धूल चटाकर इग्लैंड ने की सीरीज में बराबरी

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का छठा मुकाबला कल शुक्रवार को लाहौर (Lahore) में खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली (Captain Moeen Ali) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 170 रनो का टारगेट इंग्लैंड के सामने रखा। आपको बता दें कि मोहम्मद हारिस (Mohamed Haris) ने कप्तान बाबर आज़म (Captain Babar Azam) के साथ मिलकर पारी की शुरुवात की लेकिन मोहम्मद हारिस मात्र 7 रन ही बना सके और इनके बाद शान मसूद भी बिना खता खोले वापस डगआउट चले गए. लेकिन पकिस्तान की डोर कप्तान से संभाले रखी और बाबर आज़म ने अर्धशतक जड़ कर पारी के अंत तक नाबाद रहे। आपको बता दें की, पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 169 रनो का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा.
वहीं दूसरी ओर 170 रनो का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज, एलेक्स हेल्स (Alex Hales) और फिलिप सॉल्ट (Philippe Salt) ने इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दी। दोनों के बीच 23 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी हुई। हेल्स 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन सॉल्ट ने एक छोर से गेंदबाजों को अटैक करना जारी रखा। पावरप्ले में इंग्लैंड ने 82 रन बना दिए। 15वें ओवर में इंग्लैंड ने मैच को जीत लिया। फिलिप सॉल्ट ने 41 गेंदों पर 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। डेविड मलान के बल्ले से 18 गेंदों पर 26 और बेन डकलेट ने 16 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने 2 ओवर में 33, मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने 4 ओवर में 43 और आमेर जमाल ने 2 ओवर में 29 रन दिए। इंग्लैंड के गिरे दोनों विकेट शादाब खान को मिले।
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 33 गेंद शेष रहते जीत लिया और पाकिस्तान के साथ सीरीज को बराबर कर लिया। इस जीत के साथ 7 मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर हो गई है।
मोहम्मद अनवार खान